Indian Team Batting First Second T20I vs South Africa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। एडेन मार्करम ने ओवरकास्ट कंडीशंस को देखते हुए पहले बैटिंग चुनी है। इसके अलावा प्रोटियाज टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है और भारतीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की थी और इसी वजह से उसी प्लेइंग इलेवन को इस मैच में भी बरकरार रखा गया है। कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने जरूर रीजा हेंड्रिक्स को टीम में जगह दी है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या है।
दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्ट्बस, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमिलेन, गेराल्ड कोएट्जे, केशव महाराज और Nqabayomzi पीटर।
टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम पहले बैटिंग ही करना चाहते थे और उसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे, जैसा पिछले मैच में खेला था। पिछले मुकाबले में जिस तरह की चीजें हुईं, उससे मैं खुश हूं। हर एक मैच में आप कुछ ना कुछ सीखते ही रहते हैं। हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और हम उन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले टी20 के दौरान काफी जबरदस्त जीत हासिल की थी। संजू सैमसन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी और उसी तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया इस मैच में भी करना चाहेगी। इस बार अभिषेक शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी जो पिछले मुकाबले में फ्लॉप हो गए थे। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। हालांकि मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।