IND vs PAK, Match Report: इमर्जिंग एशिया कप 2024 के चौथे मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 रन से शिकस्त दी और टूर्नामेंट में अपना सफर का आगाज जीत के साथ शुरू किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। जवाबी पारी में पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 176/7 का स्कोर खड़ा कर पाई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए।
तिलक वर्मा ने खेली कप्तानी पारी
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ। धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े थे। इस जोड़ी को सुफियान मुकीम ने तोड़ा। अभिषेक 35 रन बना पाए। इसके बाद कप्तान तिलक वर्मा क्रीज पर उतरे, जो अच्छी लय में दिखे। प्रभसिमरन सिंह 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, तिलक के बल्ले से 44 रन निकले। नेहाल वढेरा ने 22 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। उन्हें भी मुकीम ने अपना शिकार बनाया था। इस तरह टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए।
अंशुल कम्बोज ने की घातक गेंदबाजी
जवाबी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मेन इन ग्रीन ने अपने पहले दो विकेट महज 21 के योग पर गंवा दिए थे। कप्तान मोहम्मद हारिस सिर्फ 6 रन ही बना सके। अंशुल कम्बोज ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई थी। हालांकि, इस दौरान यासिर खान ने क्रीज पर अपनी नजरें जमा ली थीं, लेकिन सिंधु की गेंद पर रमनदीप सिंह ने उनका एक अद्भुत कैच लपका। वो 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बीच के ओवरों में ऑलराउंडर ने अराफ़ात मिन्हास ने कुछ दर्शनीय शॉट्स खेले और तेज गति से रन बनाने की कोशिश में जुटे थे। रशिख सलाम ने उन्हें अपना शिकार बनाया। अब्दुल समद ने भी 25 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन ये पारियां टीम की हार नहीं टाल सकीं। पाकिस्तानी टीम पूरे ओवरों खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई। भारत की ओर से अंशुल कम्बोज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।