भारतीय बल्लेबाज ने ठोका धुआंधार शतक, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात; फाइनल में बनाई जगह 

IND Women vs SA Women, Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Indian Women Cricket Team
जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा (Photo Credit: X/@BCCIWomen)

IND vs SA, 5th Match Sri Lanka Womens Tri-Nation Series 2025: श्रीलंका में वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारतीय टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है। बुधवार, 7 मई को खेले गए सीरीज के पांचवें मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हाई स्कोरिंग मैच में 23 रन से हराकर खिताबी मैच में जगह बनाई। यह भारत की मौजूदा सीरीज में तीसरी जीत रही। पहले खेलते हुए भारत ने 50 ओवर में 337/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे ओवर खेलकर 314/7 का ही स्कोर बना पाई।

Ad

जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की लगाई क्लास

टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को दूसरे ही ओवर में पहला झटका दे दिया। ओपनर प्रतिका रावल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। हरलीन देओल भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में 18 के स्कोर पर चलती बनीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंदों में 28 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने अच्छी पारी खेली और उनके बल्ले से 63 गेंदों में 51 रन आए, जिसमें छह चौके भी शामिल रहे।

138/4 के स्कोर से जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। रोड्रिग्स ने 89 गेंदों में शतक पूरा किया, जो किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा वनडे में तीसरी सबसे तेज सेंचुरी है। रोड्रिग्स ने 101 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली। दीप्ति अपना शतक पूरा नहीं कर पाईं और 84 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा घोष ने 20 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मासाबाता क्लास, नदीन डी क्लर्क और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दो-दो विकेट झटके।

Ad

एनेरी डर्कसेन और क्लो ट्रायन का प्रयास नहीं आया काम

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनर लारा गुडॉल 4 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं। तजमीन ब्रिट्स और मियां स्मिट ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस पार्टनरशिप का अंत 70 के स्कोर पर हुआ और ब्रिट्स 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। कुछ ओवर बाद, स्मिट भी 39 रन बनाकर चलती बनीं। कुछ और विकेट गिरे, जिससे स्कोर 188/5 हो गया।

लग रहा था कि शायद दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य से काफी दूर रह जाए लेकिन एनेरी डर्कसेन और कप्तान क्लो ट्रायन ने आसानी से सरेंडर नहीं किया। डर्कसेन ने 81 और ट्रायन ने 67 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। नदीन डी क्लर्क ने भी 22 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाईं। भारतीय टीम के लिए अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

श्रीलंका और भारत के बीच होगा फाइनल

दक्षिण अफ्रीका की फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें भारत के खिलाफ हार से समाप्त हो गई हैं। अब सिर्फ उसका एक मैच शेष है, जिसे अगर टीम जीत भी लेगी तो भी सिर्फ 2 अंक तक ही पहुंच पाएगी। श्रीलंका के पहले ही 4 अंक हैं और भारत के भी 6 अंक हो गए हैं। ऐसे में अब त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल इन्हीं दो टीमों के बीच खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications