Morne Morkel Gives Update on Jasprit Bumrah Injury: एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम मुश्किल में है। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रलिया की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी है। पहली पारी में भारतीय टीम 180 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मेजबानों ने 300 से अधिक रन बनाते हुए 157 रन की लीड हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय फैंस की सांसे उस समय थम गईं, जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के दौरान मुश्किल में नजर आए। उनको तकलीफ में देखकर फिजियो भी मैदान पर पहुंच गए थे।
हालांकि, कुछ ही समय में बुमराह फिर से खड़े होकर गेंदबाजी करने लग गए थे। इस बीच दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बुमराह की इंजरी पर अहम अपडेट दिया है बताया है कि चिंता की कोई बात नहीं।
जसप्रीत बुमराह को ऐंठन थी- मोर्ने मोर्केल
मोर्ने मोर्केल जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए, तो उन्होंने सबसे पहले बताया कि बुमराह पूरी तरह से ठीक है, बस उन्हें ऐंठन थी। आप जानते हैं उसके बाद भी उन्होंने गेंदबाजी की और दो विकेट झटके। टेस्ट मुश्किल खेल है और यह टफ खिलाड़ियों के लिए ही बना है। मोर्केल की इस अपडेट के बाद जरूर भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली होगी। इसके पीछे की वजह शायद ही बताने की जरूरत है।
बुमराह भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। पर्थ टेस्ट के बाद एडिलेड में भी उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें उस तरह का साथ नहीं मिला, जो कि मिलना चाहिए। इसी का फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उठाया, खास करके ट्रेविस हेड जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली।
वहीं, दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का एक बार फिर से फ्लॉप शो देखने को मिल रहा है। यशस्वी जायसवाल (24), केएल राहुल (7), विराट कोहली (6), शुभमन गिल (28) और रोहित शर्मा (11) सभी ने निराश किया। ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी ने जरूर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेन इन ब्लू ने 5 विकेट खोकर 128 रन बनाए लिए थे। पंत (28) और रेड्डी (15) क्रीज पर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 29 रन आगे हैं।