नितीश रेड्डी को मेलबर्न में जीत का है भरोसा, बताया किस तरह टीम इंडिया हासिल कर सकती है बड़ा टारगेट

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 28 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 28 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

Nitish Reddy on Chances Team India Win in 4th Test: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे चौथे टेस्ट मुकाबले का नतीजा पांचवें दिन निकलेगा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए और उसकी कुल लीड 333 रन की हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है और टीम इंडिया के मैच जीतने के चांस काफी कम लग रहे हैं। हालांकि, नितीश रेड्डी को लगता है कि टीम इंडिया बड़े टारगेट को चेज करने में सक्षम है।

नितीश रेड्डी ने जताई टीम इंडिया की जीत की उम्मीद

बता दें कि नितीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में पहली पारी में 114 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जिसके चलते टीम इंडिया 369 रन बना पाई थी। रेड्डी ने पारी की मदद से टीम इंडिया को फॉलो-ऑन खेलने से बचाया। चौथे दिन का खेल का खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि अभी तक हमने दूसरी पारी के लिए बैटिंग ऑर्डर को लेकर कुछ डिस्कस नहीं किया है। सभी इस पिच पर खेलने में सक्षम हैं। हम पहली पारी में की गई गलतियों को सुधार कर मजबूती से खेलेंगे। हम दूसरी पारी में टीम की योजना के अनुसार खेलेंगे।

दोनों ही टीमें इस सीरीज में 1-1 मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करने की है। रेड्डी के मुताबिक, अगर टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में 1-2 अच्छी पार्टनरशिप हो जाती है, तो हमारे जीत के चांस बढ़ जाएंगे। हमें पिच की कंडीशन के बारे में ज्यादा सोचकर खुद पर दबाव बनाने से बचना होगा।

साल 2000 के बाद मेलबर्न के मैदान पर जो सबसे बड़ा टारगेट चौथी पारी में चेज हुआ है, वो 231 रन का है। ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 2013-14 में हुई एशेज सीरीज में करके दिखाया था।

रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसी एक को खेलनी होगी बड़ी पारी

चौथे टेस्ट के पांचवें दिन अगर टीम इंडिया को 300 से ऊपर का टारगेट चेज करना है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसी एक बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलनी होगी। रोहित का बल्ला पूरी सीरीज में अब तक शांत रहा है। कोहली ने पहली पारी में जरूर 36 रन की पारी खेलकर वापसी की उम्मीद जगाई थी। अब देखना होगा कि दोनों में से किसके बल्ले से बड़ा स्कोर आता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications