Team India WTC Final Qualification Scenario: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस तीसरे संस्करण में राह काफी मुश्किल हो गई है। यहां पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया। जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए WTC फाइनल में जाने का मार्ग और भी ज्यादा पेचीदा बन गया है।
टीम इंडिया वैसे अब तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है। कुछ ऐसे समीकरण अब भी बन रहे हैं, जब भारतीय टीम को फाइनल का टिकट मिल जाए। तो चलिए आपको हम यहां पर 4 बिंदुओं में समझाते हैं कि कैसे रोहित शर्मा की सेना अब भी अलग-अलग परिस्थितियों में भी कर सकती है फाइनल में प्रवेश।
भारतीय टीम के WTC फाइनल में पहुंचने के 4 समीकरण
#1.अगर भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 4-1 या फिर 3-1 से जीत लेती है तो यहां टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में आसानी से प्रवेश कर लेगी। यहां उन्हें किसी तरह की गणित में नहीं फंसना होगा।
#2.रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए WTC फाइनल में प्रवेश करने का दूसरा समीकरण ये बन रहा है कि अगर यहां टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 3-2 से जीत लेता है, तो ऐसी स्थिति में अगले साल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में श्रीलंका किसी तरह से 2 टेस्ट मैच में से कम से कम 1 जरूर जीते। तो भारतीय टीम क्वालीफाई कर लेगी।
#3.भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए तीसरा समीकरण ये बन रहा है कि यहां अगर टीम इंडिया BGT सीरीज को 2-2 से बराबर करवाती है। तो ऐसे हालात में श्रीलंका 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को दोनों ही मैच में मात दे। तो भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है।
#4.अब टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने के चौथे बिंदू की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा चुनौती हो सकती है। अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-3 से हार जाती है, तो इसके बाद भारतीय टीम तभी क्वालीफाई कर पाएगी, अगर पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से टेस्ट सीरीज हरा दें तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैच की सीरीज में श्रीलंका को 1 टेस्ट मैच में मात दे।