How can Team India Qualify For the WTC final: भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक के इतिहास में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। जहां 2019 के बाद से टीम इंडिया ने लगातार 2 बार इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनायी है। जिसके बाद अब भारतीय टीम की नजरें खिताबी जंग की हैट्रिक पर हैं, लेकिन लगातार तीसरी बार टीम इंडिया के फाइनल मैच खेलने की राह काफी मुश्किल हो गई है।
रोहित शर्मा एंड कंपनी को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा, तो इसके बाद अगले ही दिन दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हरा दिया। जिसके बाद अब मेन इन ब्ल्यू की फाइनल मैच में जगह बनाने की डगर कठिन हो चली है। दक्षिण अफ्रीका की जीत ने भारतीय टीम की उम्मीदों को करारा झटका दिया है।
दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद टीम इंडिया WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगी ?
वैसे अभी तक टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। यहां कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं, जिससे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उम्मीदों की हल्की किरण नजर आ रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अब यहां से भारतीय टीम कैसे WTC के फाइनल में जगह बना सकती है?
# टीम इंडिया के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच में जगह बनाने की पहली और जरूरी शर्त तो ये है कि उन्हें अब यहां से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे तीनों ही टेस्ट मैच जीतने होंगे। वो इस सीरीज के बचे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर सकती है। जिससे उनकी पीटीसी 64.05 तक पहुंच जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए वो मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
# भारतीय टीम अगर इस टेस्ट सीरीज को 3-2 से अपने नाम करें तो उन्हें दुआ करनी होगी अगले साल ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका से होने वाली टेस्ट सीरीज में हार जाए। अगर ऑस्ट्रेलिया वहां पर भी हार गई तो दक्षिण अफ्रीका के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने की रेस में आगे हो सकती है।
# दक्षिण अफ्रीका के लिए अब रास्ता बहुत ही आसान हो गया है। प्रोटियाज टीम पाकिस्तान से होने वाली टेस्ट सीरीज में 1-1 से भी जीत लेती है, तो वो आसानी से पहुंच जाएगी। ऐसे में भारत को चाहिए कि वो ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट सीरीज में हराएं और साथ ही कंगारू टीम श्रीलंका से टेस्ट सीरीज में हारे, तभी टीम इंडिया के लिए कुछ संभावनाएं बन सकती हैं।