भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों प्रारूप खेलेगी और इसे लेकर पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का बयान आया है। वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीनों प्रारूप में जीत हासिल कर सकती है। वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम के पास तीनों प्रारूप में जीत दर्ज करने का अच्छा मौका बताया है।
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि जिस तरह से दौरे का कार्यक्रम है, उस हिसाब से भारतीय टीम के पास जीतने का मौका है। उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों की सीरीज के साथ शुरुआत बेहतर है और आईपीएल का इस दौरे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने की बात भी उनहोंने कही है। आईपीएल को लक्ष्मण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग बताया।
वीवीएस लक्ष्मण ने जताई जीत की उम्मीद
वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ जिस तरह की योजनाएं तैयार कर रहे हैं और मेहनत कर रहे हैं, उससे यह टीम तीनों प्रारूप में जीतने का माद्दा रखती है। वीवीएस लक्ष्मण को इस भारतीय टीम पर पूरा भरोसा है। गौरतलब है कि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी और ऐसा 71 सालों के बाद सम्भव हुआ था। हालांकि टेस्ट मुकाबले तो भारत ने वहां जीते थे लेकिन सीरीज जीतने के लिए इतने सालों तक इन्तजार करना पड़ा था।
भारतीय टीम के लिए पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम में इस बार काफी बड़ी भूमिका निभानी होगी। टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली नहीं खेलेंगे। कोहली के बिना तीन टेस्ट मैचों में पूरी जिम्मेदारी पुजारा के कन्धों पर ही होगी। पुजारा ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में तीन शतक जड़े थे। इस बार भी उनके बल्ले से रन निकलने की सम्भावना जताई जा रही है। हालांकि सभी बातें समय पर ही निर्भर करती है कि आगे क्या होगा।