Under-19 Women's Asia Cup: गुरुवार को अंडर-19 वूमेंस एशिया कप का आठवां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में भारत की लड़कियों की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए थे। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को महज 13वें ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आयुषी शुक्ला ने की कमाल की गेंदबाजी
मुकाबले की शुरुआत में निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि टीम इंडिया के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। भारतीय टीम की खतरनाक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की प्लेयर्स टिक नहीं पाईं। शुरुआत से ही बांग्लादेश की टीम दबाव में नजर आई। टीम को पहला झटका 27 रन के स्कोर पर लगा। मोसम्मात ईवा 14 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ 4 प्लेयर्स ही दहाई के आंकड़े को पार करने में कामयाब हो पाईं। आलम ये रहा कि बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर सिर्फ 80 रन ही बना पाई। भारत की ओर से आयुषी शुक्ला ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 9 रन खर्च किए और 3 विकेट हासिल किए। वहीं, सोनम यादव ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट झटके।
गोंगडी त्रिशा ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर ली खबर
81 रन का टारगेट को चेज करना भारतीय टीम के लिए मुश्किल नहीं था। लेकिन टीम इंडिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम इंडिया की दो प्रमुख प्लेयर्स 22 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थीं। इसके बाद गोंगडी त्रिशा और कप्तान निकी प्रसाद ने मोर्चा संभाला। त्रिशा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे।
वहीं, निकी 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। इन पारियों की मदद से भारत ने टारगेट को 13वें ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ये दूसरी जीत रही।