Major Players Dropped From Bangladesh Test : बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई सारे चौंकाने वाले फैसले किए गए हैं। यश दयाल को तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा केएल राहुल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी भी भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनका पत्ता काट दिया गया। इंग्लैंड सीरीज में जिन प्लेयर्स को मौका मिला था, उनसे में कुछ खिलाड़ियों को पहले मैच के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।
श्रेयस अय्यर को दिखाया गया बाहर का रास्ता
अगर हम बात करें तो श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है। वो इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा थे लेकिन इंजरी की वजह से बाहर हुए थे। अब बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर का हालिया परफॉर्मेंस भी उतना अच्छा नहीं रहा है। दलीप ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए वो दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे और उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। शायद यही वजह है कि श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जबकि केएस भरत को भी टीम में नहीं शामिल किया गया है।
रजत पाटीदार, मुकेश कुमार और देवदत्त पडीक्कल पर गिरी गाज
इसके अलावा तीन और खिलाड़ियों रजत पाटीदार, मुकेश कुमार और देवदत्त पडीक्कल भी अपनी जगह बना पाने में नाकामयाब रहे हैं। अगर आप टीम सेलेक्शन को देखें तो ऐसा लगता है कि दलीप ट्रॉफी के परफॉर्मेंस को काफी महत्व दिया गया है। रजत पाटीदार, मुकेश कुमार और देवदत्त पडीक्कल का प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से इन्हें ड्रॉप कर दिया गया। मुकेश कुमार ने हालांकि 5 विकेट चटकाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। जबकि यश दयाल को 4 ही विकेट मिले थे लेकिन इसके बावजूद टीम में जगह मिल गई। इसी वजह से यह सेलेक्शन सबकी समझ से परे रहा।
दिलचस्प बात यह है कि अभी पहले मैच के लिए ही टीम घोषित की गई है। इसका मतलब है कि दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैचों के हिसाब से अगले मुकाबले के लिए टीम घोषित हो सकती है।