भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 में स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम पर फाइन लगाया गया है। भारतीय खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले जब भारतीय टीम ने ये गलती की थी तो उन पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।
भारतीय टीम तय समय से दो ओवर कम कर पाई गई और इसी वजह से उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई। आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक भारतीय टीम के ऊपर हर ओवर के लिए 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ये दूसरी बार है जब भारतीय टीम के ऊपर स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लगा है।
ऑन फील्ड अंपायर्स अनिल चौधरी, नितिन मेनन और थर्ड अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने चार्ज लगाए और कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती मान ली। इसी वजह से आगे औपचारिक सुनवाई की जरुरत ही नहीं पड़ी।
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम दूसरे टी20 मुकाबले में भी तय समय से एक ओवर पीछे रह गई थी और कोटे का पूरा ओवर करने के लिए ज्यादा समय लिया था। इसके बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने इंडियन टीम के ऊपर जुर्माना लगाया था।
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की ही तरह विराट कोहली को भी भारत के लिए ओपनिंग करना चाहिए
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती सीरीज
आपको बता दें कि पांचवें टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224/2 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 188/8 का स्कोर ही बना पाई। टी20 सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 23 मार्च को होगा।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल के पहले हाफ से बाहर