कोहली-बुमराहआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Team) 3 जून को इंग्लैंड रवाना होगी और इसको लेकर फ़िलहाल खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं। होटल में ही उनके लिए जिम की व्यवस्था की गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ी जिम के लिए गए और उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। बीसीसीआई ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है।वीडियो में सबसे पहले विराट कोहली जिम में आते हैं। प्रैक्टिस के लिए बनी नई जर्सी में वह आते हैं। उनके बाद चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह की एंट्री होती है। ऋषभ पन्त और अजिंक्य रहाणे सहित अन्य खिलाड़ी भी वहां मौजूद दिखाए गए हैं और बाद में हर खिलाड़ी ट्रेनिंग करता हुए दिखाई देता है। रविन्द्र जडेजा और विराट कोहली मस्ती-मजाक करते हुए भी दिखे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो बीसीसीआई का उद्देश्य यह बताना है कि खिलाड़ी क्वारंटीन में भी ट्रेनिंग कर रहे हैं।भारतीय टीम 3 जून को होगी रवानाटीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए 3 जून को रवाना होगी। एक स्पेशल चार्टर विमान से भारतीय टीम वहां जाएगी और वहां भी उन्हें क्वारंटीन होना पड़ेगा। साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम को नेट सेशन का ही मौका मिलेगा। उन्हें किसी भी तरह के अभ्यास मैच का मौका नहीं मिलेगा। भारतीय महिला टीम भी चार्टर विमान से इंग्लैंड दौरे पर 3 जून को जाएगी।Preps in full swing as #TeamIndia sweat it out in the gym ahead of the ICC World Test Championship Final 💪💪👊 - by @RajalArora Full video 📽️👉 https://t.co/qDCuAC5Xvd pic.twitter.com/vggs9WuT0r— BCCI (@BCCI) May 31, 2021इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा काफी पहले कर दी गई थी और खिलाड़ियों को क्वारंटीन में प्रवेश देने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट से गुजरना पड़ा था। देखना होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम का खेल कैसा रहेगा।इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीमविराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त (कीपर), रवि अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएस भरत, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा।स्टैंडबाय खिलाड़ी- अभिमन्यू ईस्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।