भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शुक्रवार को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के स्वास्थ्य को लेकर अहम अपडेट दिया। गिल को डेंगू हुआ है और संभावना जताई जा रही है कि 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। द्रविड़ के मुताबिक दाएं हाथ का बल्लेबाज अभी बेहतर महसूस कर रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर नहीं हुआ है।
6 अक्टूबर की सुबह कई भारतीय फैंस के लिए परेशानी वाली रही, क्योंकि सुबह ही शुभमन गिल को डेंगू होने की खबर आई और यह भी कहा गया कि वह अगले कुछ मुकाबलों से बाहर भी हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि गिल को चेन्नई आते ही बुखार आ गया था और बाद में उनको डेंगू होने की पुष्टि हुई। ऐसे में फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं और उम्मीद लगा रहे हैं कि वह जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए टीम में लौटेंगे।
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राहुल द्रविड़ ने बताया कि मेडिकल टीम शुभमन गिल की देखरेख कर रही है और अभी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाहर नहीं माना जा सकता। भारतीय हेड कोच ने कहा,
वह निश्चित रूप से आज बेहतर महसूस कर रहे हैं। मेडिकल टीम हर दिन के आधार पर निगरानी कर रही है। हमारे पास 36 घंटे का समय है, हम देखेंगे कि वे क्या निर्णय लेते हैं। वह निश्चित रूप से आज बेहतर महसूस कर रहे हैं। मेडिकल टीम ने अभी तक उन्हें बाहर नहीं किया है। हम दिन-प्रतिदिन के आधार पर उनकी निगरानी करते रहेंगे। हम देखेंगे कि वह रविवार को कैसा महसूस करते हैं।
इशान किशन को किया जा सकता है शामिल
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शुभमन गिल के बाहर होने की स्थिति में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को मौका मिल सकता है, जो पहले भी कई बार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट गिल को लेकर क्या फैसला लेती है।