भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हो सकती है स्थगित

 भारतीय टीम
भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घरेलू सीरीज स्थगित हो सकती है। भारतीय टीम की यह सीरीज कोरोना वायरस के कारण आगे खिसक सकती है। सितम्बर में होनी वाली इस सीरीज पर संशय बना हुआ है। खबरों के अनुसार भारतीय टीम के इस दौरे को लेकर बीसीसीआई बड़ा निर्णय ले सकती है।

बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में भारतीय टीम के भविष्य में होने वाले दौरों को लेकर निर्णय लेगी।इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का समय नजदीक आ रहा है इसलिए जल्दी ही कोई घोषणा इस विषय को लेकर हो सकती है।

यह भी पढ़ें:सुनील गावस्कर ने नासिर हुसैन की बातों को बकवास कहा

भारतीय टीम की ट्रेनिंग शुरू नहीं हुई

कोरोना वायरस के कारण भारतीय टीम की ट्रेनिंग अभी शुरू नहीं हुई है। लॉकडाउन के बाद से भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस से दूर हैं। अगले महीने भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड का दौरा भी है। इसको लेकर भी संशय बना हुआ है और कहा यही जा रहा है कि यह सीरीज भी स्थगित हो सकता है।

 भारतीय टीम
भारतीय टीम

पीटीआई से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इंग्लैंड की टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं लेकिन इंग्लिश टीम शायद भारत नहीं आएगी। औपचारिक घोषणा फ्यूचर टूर प्लान पर मीटिंग होने के बाद ही हो पाएगी।

इंग्लैंड मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो सितम्बर में होने वाला भारत दौरा अब अगले साल सितम्बर में हो सकता है।

कोरोना वायरस के कारण भारत में स्थिति खराब है और सभी खेलों के आयोजन रुके हुए हैं। भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को लेकर भी बीसीसीआई ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। 9 लाख से भी ज्यादा संक्रमित भारत में आ चुके हैं। स्थिति पर नियंत्रण भारत सरकार की प्राथमिकता है इसलिए खेलों के आयोजन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आईपीएल को लेकर भी अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है, बीसीसीआई हर मामले में सम्भावनाओं की तलाश में है।

Quick Links