विराट कोहली के बिना भारतीय टीम की ताकत आधी रह जाती है: इमाम उल हक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अगले महीने एशिया कप है जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी और इमाम उल हक ने कहा है अगर विराट कोहली नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम की ताकत आधी रह जाती है। एक शो के दौरान बातचीत में इमाम उल ने कहा कि भारत एक बेहतरीन टीम है और विराट कोहली उसको एक जबरदस्त टीम बनाते हैं। लेकिन अगर आप उनको अलग कर दें तो फिर भारतीय टीम की ताकत आधी रह जाती है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि मैं भारत के खिलाफ मैच खेलूं। मैंने इसके बारे में बहुत सोचा था, यहां तक कि क्रिकेट खेलना ही इसलिए शुरु किया था, ताकि भारत के खिलाफ खेल सकूं और मुझे लगता है कि पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी ऐसा ही सोचते हैं। इमाम उल हक ने कहा कि एशिया कप में भारत के खिलाफ खेलकर काफी मजा आएगा। ये एक दबाव वाला मैच होगा और हम आक्रामक और पॉजिटिव क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम भारत के खिलाफ अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है सितंबर में एशिया कप का आयोजन होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान समेत एशिया की दिग्गज टीमें हिस्सा लेंगी। 15 सितम्बर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच यूएई में खेला जाएगा। अबुधाबी और दुबई में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल सहित कुल 13 मैच इसमें होंगे। 28 सितम्बर को दुबई में फाइनल मैच होगा। पहला मुकाबला 15 सितम्बर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 18 सितम्बर को क्वालीफायर जीतकर आने वाली टीम से होगा। उसके बाद अगले दिन 19 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला होगा। विराट कोहली इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और वो चोटिल भी हैं। इसलिए एशिया कप में उनके खेलने पर संशय बरकरार रहेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications