भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की गेंदबाजी को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehza) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत की बल्लेबाजी जितनी अच्छी है, गेंदबाजी में उस हिसाब से उतना दमखम नहीं है। शहजाद के मुताबिक टीम इंडिया के पास उतने खतरनाक गेंदबाज नहीं हैं जितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
भारतीय टीम के गेंदबाजी की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज हैं। हालांकि अहमद शहजाद के मुताबिक इनमें से कोई इतना खतरनाक बॉलर नहीं है जिसे देखकर बल्लेबाज डरें या फिर उन्हें कोई दिक्कत आए।
भारत के पास कोई खतरनाक गेंदबाज नहीं है - नादिर अली
नादिर अली पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान अहमद शहजाद ने कहा "मैं कोई बेईज्जती नहीं कर रहा हूं लेकिन भारतीय टीम में कोई भी ऐसा खतरनाक गेंदबाज नहीं है जिससे विरोधी टीम के बल्लेबाजों को डर लगे। उनके पास बुमराह, अश्विन और जडेजा जैसे अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन ऐसा कोई खतरनाक बॉलर नहीं है। हां, उनके बल्लेबाज जरूर खतरनाक हैं।"
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर की काफी तारीफ की और कहा "मुझे शोएब अख्तर के अलावा और कोई भी खतरनाक गेंदबाज नहीं लगता था। जब मैं टीम में नया था तो शोएब अख्तर उससे पहले ही काफी बड़े गेंदबाज बन चुके थे। उनके पास दो क्वालिटी थीं। पहली बात तो ये कि वो कभी भी नेट्स में नो बॉल नहीं डालते थे और दूसरी चीज ये कि उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजों को बिना किसी वजह के कभी बाउंसर नहीं डाला। उन्हें पता था कि इससे बल्लेबाज को चोट लग सकती है।"
आपको बता दें कि अहमद शहजाद ने विराट कोहली की भी काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें क्रिकेट को लेकर जब भी किसी सलाह की जरूरत होती है तो फिर वो कोहली की मदद लेते हैं।