इस साल पाकिस्तान में एशिया कप (Asia Cup 2023) होना प्रस्तावित है। बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान में नहीं जाएगी। इस मामले का हल निकालने के लिए पीसीबी प्रयास कर रही है। खबरों के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के मैच यूएई में कराने का फैसला लिया है। अन्य सभी मैचों को पाकिस्तान में आयोजित कराने पर विचार हो रहा है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों का कहना है कि एशिया कप में भारत की टीम के मैचों को यूएई में आयोजित कराया जाएगा। अन्य टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित करवाए जाएंगे। एक और खास बात यह भी है कि अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह मुकाबला यूएई में आयोजित कराया जाएगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश नहीं करती है तो पाकिस्तान में ही यह मुकाबला खेला जाएगा। पीसीबी अपनी मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए प्रयास कर रहा है कि यह देश से बाहर शिफ्ट ना हो।
गौरतलब है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने साफ कह दिया था कि हमारी टीम खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। टूर्नामेंट को शिफ्ट करने से संबंधित कोई भी फैसला इस मीटिंग में नहीं लिया गया और अब मार्च में ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
मीटिंग में यह कहा गया था कि टूर्नामेंट को किसी अन्य जगह आयोजित किए जाने पर विचार किया जाए। इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहेगी। उल्लेखनीय है कि पीसीबी के हेड नजम सेठी की तरफ से भी कहा गया था कि मीटिंग में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका।