भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच शुरू होने वाले हाई-प्रोफाइल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इवेंट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं। हालांकि साउथैम्पटन में लगातार हो रही बारिश के कारण टॉस से महज 20 मिनट पहले पहला सत्र धुल गया। हालांकि टीम कॉम्बिनेशन को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा कि टॉस से पहले भारतीय टीम टीम में बदलाव कर सकती है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया गया था। ऐसे में बारिश के बाद अब एक स्पिनर को कम करने का विकल्प भारतीय कप्तान के पास है। सुनील गावस्कर ने भी कुछ ऐसा कहा है। गावस्कर ने आज तक से बातचीत में कहा कि भले ही टीम की घोषणा कल की गई हो लेकिन फाइनल कुछ भी नहीं हुआ है। अंतिम समय तक आप टीम को बदल सकते हो। एक कप्तान के तौर पर जब मैं स्पिनर या अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने में भ्रमित होता था तो मैं विपक्षी टीम की एकादश और स्क्रैच देखता था और टॉस से ठीक पहले अपने पेपर पर टीम बदल लेता था।
सुनील गावस्कर का पूरा बयान
गावस्कर ने कहा कि इसलिए टॉस से पहले कभी भी ग्यारह में बदलाव किया जा सकता है। मुझे लगता है कि शायद वे मौसम के कारण किसी और बल्लेबाज को खिलाने के बारे में सोचेंगे। चूंकि ये स्थितियां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के लिए उपयुक्त हैं इसलिए ऋषभ पंत नम्बर छह पर हैं, वह सात में शिफ्ट हो सकते हैं और एक अतिरिक्त बल्लेबाज खेल सकता है। इस मौसम को देखते हुए, एक स्पिनर को हटाया जा सकता है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम में रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को शामिल किया गया है। ऐसे में हनुमा विहारी को बाहर बैठना पड़ा है। अब बारिश के बाद स्थिति बदलेगी इसलिए गावस्कर ने टीम बदलने का सुझाव दिया।