भारतीय टीम (Indian Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर क्वारंटीन से राहत मिलने की खबर है। भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीधे ट्रेनिंग की अनुमति दी जाएगी जिनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आएगा। इससे पहले भारतीय टीम को क्वारंटीन से गुजरने की बातें सामने आई थी। भारतीय टीम को आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, नेगेटिव आने पर खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। सिडनी में भारतीय टीम को ट्रेनिंग करनी है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अभी यूएई में बायो बबल में हैं और आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
भारतीय टीम आईपीएल के दिन बाद होगी रवाना
आईपीएल खत्म होने के दो दिन बाद यानी 12 नवम्बर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले कुछ खिलाड़ी बायो बबल में हैं। भारतीय टीम के टेस्ट खिलाड़ी पहले ही यूएई जा चुके हैं। विराट कोहली ने भी टीम के बायो सिक्योर्ड माहौल में प्रवेश किया है।
मुंबई और दिल्ली के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद में खेल रहे कुछ खिलाड़ी अभी भारतीय टीम के बायो बबल से बाहर हैं। आईपीएल का फाइनल मैच खत्म होने पर ये खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे और वहां से टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी।
तीनों प्रारूप के लिए भारतीय टीम को घोषणा पहले ही कर दी गई है। रोहित शर्मा हेमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किये गए हैं। उनके बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि चोट ठीक होने पर रोहित शर्मा को बाद में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है। उनके अलावा इशांत शर्मा भी चोटिल हैं लेकिन टेस्ट सीरीज तक उनके फिट होने की सम्भावना है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे पहले टी20 और आखिर में टेस्ट सीरीज खेलेगी।