साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही और टीम ऑल आउट होने के करीब है। भारत की खराब बल्लेबाजी के बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दिग्गज ऑलराउंड रविंद्र जडेजा को याद किया है और कहा है कि टीम को जडेजा की कमी काफी खली।
दरअसल रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए। उन्हें पीठ में प्रॉब्लम थी और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका मिला लेकिन बल्लेबाजी में वो कुछ खास नहीं कर पाए।
रविंद्र जडेजा तेजी से रन बना सकते थे - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर के मुताबिक विदेशी धरती पर टेस्ट मैचों में जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर वो होते तो फिर भारतीय पारी शायद इतना ना लड़खड़ाती। मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
भारत की बल्लेबाजी जडेजा के ना खेलने की वजह से निश्चित तौर पर प्रभावित हुई है। टेस्ट मैचों में उनका ओवरसीज रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है। गेंदबाजी में उनके ना होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि बॉल अगर टर्न ना हुई तो फिर चीजें काफी दिलचस्प हो जाएंगी। तब आपको ऐसे गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी, जो हवा में बल्लेबाज को चकमा दे और अश्विन इसके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। हालांकि जडेजा तेजी से रन बनाने में माहिर थे।
आपको बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया और स्टंप्स के समय भारत ने 59 ओवर में 208/8 का स्कोर बना लिया था। आखिरी सत्र में सिर्फ 9 ओवर का ही खेल हो पाया। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने नाबाद 70 रन बना लिए थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने पांच, नांद्रे बर्गर ने दो और मार्को यानसेन को एक विकेट मिला।