शिखर धवन जितना बेहतरीन कोई नहीं खेलता है...पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की दी सलाह

New Zealand v India - 3rd ODI
शिखर धवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भले ही इस वक्त इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन समय-समय पर उनको टीम में लाने की मांग होती रहती है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वक्त भारत के पास शिखर धवन से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है।

शिखर धवन आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेलते दिखे थे जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स की कमान संभाली थी। वहीं 37 वर्षीय धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था और तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। धवन इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं।

शिखर धवन जैसे एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी की जरूरत है - सलमान बट्ट

सलमान बट्ट के मुताबिक धवन की जरूरत भारतीय टीम को है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

टीम इंडिया को टॉप ऑर्डर में शिखर धवन की जरूरत है। दाएं हाथ के बल्लेबाजों में इस वक्त कोई भी बल्लेबाज धवन से बढ़िया ओपनिंग नहीं कर सकता है। या तो शिखर धवन और शुभमन गिल ओपन करें और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर खेलें, या फिर रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपन कर सकते हैं। टीम को वर्ल्ड कप में एक्सपीरियंस की जरूरत होगी। इसके अलावा उन्हें छठे नंबर पर केएल राहुल या अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है। दबाव पड़ने पर युवा खिलाड़ी बिखर जाते हैं और इसी वजह से आपको अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत है।

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में शिखर धवन को शामिल किया था। उन्होंने कहा था कि मैं जानता हूं कि शिखर धवन का चयन नहीं होगा लेकिन मैं उनको टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर रखुंगा।

Quick Links