भारतीय टीम (Indian Team) और न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) के बीच 18 जून से साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों की नजर पहली बार होने जा रहे इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के फाइनल को जीतने पर हैं।
Ad
इस समय भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इंग्लैंड में ही हैं। एक तरफ भारतीय टीम अपना क्वारंटीन पूरा कर रही है, तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी सभी 6 सीरीज खेली, जिसमें से टीम को जीता और सिर्फ एक में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।
आइए नजर डालते हैं ICC WTC चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा:
#) भारत vs वेस्टइंडीज, अगस्त-सितंबर 2019
वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के बाद भारतीय टीमहनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 289 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक और एक शतक शामिलजसप्रीत बुमराह ने 2 मैचों की 4 पारियों में 13 विकेट लिए, जिसमें दो बार 5 विकेट हॉल शामिल रहा
#) भारत vs दक्षिण अफ्रीका, अक्टूबर 2019
दक्षिण अफ्रीका को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराने के बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा ने 3 मैचों की 4 पारियों में 3 शतकों की मदद से 529 रन बनाए रविचंद्रन अश्विन ने तीन मैचों की 6 पारियों में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए
#) भारत vs बांग्लादेश, नवंबर 2019
बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराने के बाद भारतीय टीम मयंक अग्रवाल ने 2 मैचों की 2 पारियों में एक शतक की मदद से 257 रन बनाए उमेश यादव और इशांत शर्मा ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों की 4 चार पारियों में 12-12 विकेट लिए
#) न्यूजीलैंड vs भारत, फरवरी-मार्च 2020
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से हारने के बाद भारतीय टीम मयंक अग्रवाल ने दो मैचों की दो पारियों में 102 रन बनाएजसप्रीत बुमराह ने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 6 विकेट लिए
#) ऑस्ट्रेलिया vs भारत, 2020-21
ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराने के बाद भारतीय टीमऋषभ पंत ने 3 मैचों की 5 पारियों में 274 रन बनाए मोहम्मद सिराज ने 3 मैचों की 6 पारियों में 13 विकेट लिए
#) इंग्लैंड vs भारत, फरवरी-मार्च 2021
इंग्लैंड को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराने के बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा ने 4 मैचों की 7 पारियों में 345 रन बनाएरविचंद्रन अश्विन ने 4 मैचों की 8 पारियों में 32 विकेट लिए