सिडनी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। मयंक अग्रवाल को ड्रॉप करके रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं नवदीप सैनी को चोटिल उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है। बाकी भारतीय टीम वही है।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार चोटों से जूझती रही है। पहले टेस्ट मैच में जहां मोहम्मद शमी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में एक और तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए थे और उन्हें भी इस दौरे से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में बाकी बचे दो मैचों के लिए उमेश यादव की जगह टी नटराजन को भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।
तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह की खबरें निकलकर सामने आई थीं। कभी खबर आई कि टी नटराजन अपना डेब्यू कर सकते हैं तो कभी खबर आई कि शार्दुल ठाकुर को उनके फर्स्ट क्लास एक्सपीरियंस को देखते हुए तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किय़ा जा सकता है। हालांकि आखिर में टीम नवदीप सैनी के साथ गई जो एक जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं। वो सिडनी में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज
वहीं रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद वापसी कर रहे हैं और उनसे भारतीय टीम को काफी उम्मीद होगी। मयंक अग्रवाल के ड्रॉप होने से एक बात तो तय हो गई है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे।
सिडनी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी।
ये भी पढ़ें: 3 शर्मनाक हार जो विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को झेलनी पड़ी