India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। दरअसल, भारत के आगामी टेस्ट शेड्यूल को देखते हुए बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है।
इस वजह से मयंक यादव भी पहली बार राष्ट्रीय कॉल अप हासिल करने में सफल रहे हैं। उनके अलावा हर्षित राणा भी सीरीज में तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि, पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और किसे बाहर किया जा सकता है, इसके लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे होंगे। इस आर्टिकल में हम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानेंगे।
अभिषेक शर्मा के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत?
अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में आखिरी बार खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में फिर से उनकी वापसी हुई है। सीरीज में वह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करने का जिम्मा संभाल सकते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव मोर्चा संभालते नजर आ सकते हैं।
चौथे नंबर पर रियान पराग एक बार फिर खेलते दिखे सकते हैं। वहीं, पांचवें और छठे नंबर पर क्रमश: हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को खिलाया जा सकता है। शिवम दुबे पहले मैच में शायद बेंच पर बैठे नजर आएं, क्योंकि वो मिल रहे मौका का फायदा उठाने में सक्षम नहीं रहे। वॉशिंगटन सुन्दर और वरुण चक्रवर्ती स्पिनर्स की भूमिका निभाते दिख सकते हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह के साथ मयंक यादव और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी आक्रमण संभाल सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।