India Predicted Playing 11 Second T20I : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में काफी शानदार जीत हासिल की। इस मैच में संजू सैमसन ने जबरदस्त शतक लगाया और भारतीय टीम को जीत दिलाई। अब दूसरा टी20 मुकाबला रविवार 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
अभिषेक शर्मा को दूसरे मैच से किया जाएगा ड्रॉप?
दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव भारतीय टीम में हो सकता है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को भी मौका दिया जा सकता है। रमनदीप सिंह और जितेश शर्मा के रूप में भारत के पास दो अच्छे विकल्प हैं। ऐसे में अभिषेक की जगह इन दोनों में से किसी एक को खिलाया जा सकता है। अगर जितेश शर्मा को खिलाया गया तो फिर उनसे ओपन भी कराया जा सकता है।
टीम इंडिया में इसके अलावा और किसी बदलाव की गुंजाइश कम ही है। पहले मैच में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए थे। अर्शदीप सिंह और अवेश खान ने भी काफी बढ़िया गेंदबाजी की थी। ऐसे में गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बदलाव की संभावना कम ही है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा/रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान और अर्शदीप सिंह।
आपको बता दें कि भारतीय टीम का टी20 में प्रदर्शन लगातार काफी अच्छा रहा है और टीम इंडिया चाहेगी कि दूसरा मुकाबला भी जीतकर अपने इस मोमेंटम को बरकरार रखा जाए। भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने जिस तरह का प्रदर्शन पिछले मैच में किया था, उनसे उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद इस मैच में भी रहेगी। सैमसन को जबसे ओपन कराया जाने लगा है, उन्होंने लगातार बेहतरीन पारियां खेली हैं। ओपनिंग का स्लॉट उनको काफी ज्यादा पसंद आया है और वो लगातार रन बना रहे हैं।