India Defeated South Africa First T20I : भारतीय क्रिकेट टीम ने डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। संजू सैमसन ने जबरदस्त शतक लगाया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 141 रन ही बना सकी। संजू सैमसन को उनके बेहतरीन शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
संजू सैमसन ने 50 गेंद पर 107 रन बनाए
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालंकि इसके बाद संजू सैममसन और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाल लिया और दोनों स्कोर को 90 रन तक लेकर गए। सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। जबकि संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 50 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 107 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा ने भी 18 गेंद पर 33 रन बनाए और टीम इंडिया ने 202 रन बना दिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएट्जे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर गंवाया और इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही। 44 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन के बीच अच्छी साझेदारी हुई। इससे एक उम्मीद जगी थी कि टीम वापसी कर लेगी। हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने इन दोनों बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया। निचले क्रम में गेराल्ड कोएट्जे ने जरूर तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 11 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 23 रन बनाए लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन थ्रो के जरिए उन्हें रन आउट कर दिया। इससे दक्षिण अफ्रीका की रही-सही उम्मीद भी जाती रही।
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए और रवि बिश्नोई ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए।