Sanju Samson Century, SA vs IND: वर्तमान में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है। पहला मुकाबला डरबन में हो रहा है। मैच की शुरुआत में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की ओर से, जिन्होंने लगातार दूसरा टी20 इंटरेनशनल शतक लगाया। पिछला शतक सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले मुकाबले में लगाया था।
T20I में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने संजू सैमसन
संजू सैमसन ने शुरुआत से ही मन बनाकर आए थे कि वो दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर किसी तरह की दया नहीं दिखाएंगे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रन बनाए, उनकी पारी में सात चौके और 10 छक्के शामिल रहे। ये रन सैमसन ने 214 के स्ट्राइक रेट से बनाए। सैमसन टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।
गौरतलब हो कि अब तक इंटरनेशनल करियर में चार ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने लगातार दो T20I मैचों में शतक लगाए हैं। इनमें पहले नंबर पर फ्रांस के सलामी बल्लेबाजी गस्तव मकीन हैं। वहीं, दूसरे पर रिली रोसो और तीसरे नंबर फिल साल्ट हैं। सैमसन इस कारनामे को करने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 203 रन का टारगेट
संजू सैमसन के अलावा सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की ओर से भी बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। हालांकि, दोनों ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उनके शॉट्स को फैंस ने एन्जॉय जरुर किया। सूर्यकुमार ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। तिलक वर्मा के बल्ले से 18 गेंदों में 33 रन आए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। इन पारियों की मदद से मेन इन ब्लू ने 202/8 का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 203 रन बनाने होंगे।