Indian Team Predicted Playing 11 For 3rd T20I : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से बुरी तरह हरा दिया। इस दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों सभी ने अपना बेहतरीन योगदान दिया। वहीं भारतीय टीम ने इस जबरदस्त जीत से सीरीज भी अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
भारत की तरफ से अभी तक मयंक यादव, नितीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है। हालांकि अब टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है। इसी वजह से तीसरे मुकाबले में उन प्लेयर्स को खिलाया जा सकता है जिन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। अभी तक कुल मिलाकर 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें इस सीरीज में खेलने का चांस नहीं मिला है। ऐसे में ये चारों खिलाड़ी तीसरे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
संजू सैमसन को किया जा सकता है ड्रॉप
जितेश शर्मा को मौका नहीं मिला है, ऐसे में संजू सैमसन को ड्रॉप करके उन्हें खिलाया जा सकता है। संजू सैमसन दोनों ही मैचों में ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दे पाए। तिलक वर्मा भी मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। वहीं वरुण चक्रवर्ती की जगह रवि बिश्नोई और मयंक यादव की जगह हर्षित राणा को खिलाया जा सकता है। हर्षित राणा अपना डेब्यू कर सकते हैं। पहले मुकाबले में मयंक यादव को मौका दिया गया था और उन्होंने दूसरे मैच में भी खेला था लेकिन अब तीसरे मैच से उनको रेस्ट देकर हर्षित राणा को खिलाया जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला शनिवार, 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और हर्षित राणा।