इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I के लिए भारत की संभावित Playing 11, जानें सूर्यकुमार यादव किसे दे सकते हैं मौका

4th T20: South Africa v India - Source: Getty
4th T20: South Africa v India - Source: Getty

Indian Team Predicted Playing 11 For first T20I vs England: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम के सामने सबसे पहली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज जीतने की होगी, जिसका पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारत दौरे के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड पहले ही घोषित हो चुका है, बीसीसीआई ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। आइए देखें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करेंगे ओपनिंग

ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा संभाल सकते हैं। अभिषेक शर्मा का इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं, संजू भी लम्बे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने के इंतजार में हैं। मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा, रिंकू सिंह मोर्चा संभालते हुए नजर आएंगे।

ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्य, अक्षर पटेल और रमनदीप सिंह दिख सकते हैं। पांड्या का हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले और गेंद के साथ खूब कहर बरपाया था। प्रमुख स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती अहम रोल अदा करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर प्रसिद्ध कृष्णा संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 में हेड टू हेड आंकड़े

भारत और इंग्लैंड टी20 फॉर्मेट की दो सबसे मजबूत टीमें हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, इस दौरान इंग्लैंड ने 13 और भारत ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस तरह से देखा जाए तो इंग्लैंड का पलड़ा भारत से भारी नजर आ रहा है। हालांकि, टीम इंडिया अपने घर पर ये सीरीज खेलेगी, ऐसे में उसके हौसले बुलंद होंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications