कुछ दिन पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया में बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी और इस पर सारी दुनिया की नजर थी| भारत ने यह टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक बार फिर अपने नाम कर ली| इस सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ|
भारतीय क्रिकेट टीम आजकल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है| भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1932 में खेला था और उसके बाद भारतीय टीम को 600+ रन बनाने के लिए 47 साल इंतजार करना पड़ा|
पिछले 40 सालों में सबसे ज्यादा 600+ इस देश के नाम: -
वैसे आपको बता दें, क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 600+ रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है| लेकिन पिछले 40 सालों में यह आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 19 बार छुआ है और वहीं भारतीय टीम ने यह आंकड़ा 32 बार छुआ है| 1979 के बाद के इस अनूठे क्लब में श्रीलंका का भी नाम आता है और उन्होंने 13 बार ऐसा किया है, इसके बाद पाकिस्तान (12 बार), इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (10 बार), वेस्टइंडीज (9 बार), न्यूजीलैंड (7 बार) और बांग्लादेश (एक बार) का नाम आता है|
क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 600+ बनाने वाली टीमें: -
1. ऑस्ट्रेलिया - 34 बार
2. भारत - 32 बार
3. इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज - 20 बार
4. पाकिस्तान - 15 बार
5. श्रीलंका - 13 बार
6. दक्षिण अफ्रीका - 12 बार
7. न्यूजीलैंड - 7 बार
8. बांग्लादेश - 1 बार
600+ रन बनाने के बाद भारत ने किया है यह कारनामा: -सिडनी टेस्ट मैच तक भारत ने 32 बार 600+ रन बनाए थे| लेकिन आप जानना चाहोगे कि इतने बड़े स्कोर के बाद भारत कितने मैच जीता और कितने मैच हारा| आपको बता दें, भारत 17 मुकाबलों में जीता है और वहीं 15 मैच ड्रा रहे हैं| लेकिन भारत कभी भी 600+ रन बनाने के बाद हारा नहीं है|
Get Cricket News In Hindi Here.