Sanju Samson And Tilak Varma Century : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में महज एक विकेट के नुकसान 283 पर रन बना दिए। भारत की तरफ से तिलक वर्मा और संजू सैमसन दोनों ने शतक लगाया और विदेशों में भारतीय टीम के सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड बना दिया।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने उनका यह फैसला एकदम सही साबित किया। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने काफी तूफानी शुरुआत भारतीय टीम को दी। इस मैच में दोनों ही बल्लेबाज चले। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 73 रनों की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा 18 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन के तूफान में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह से तितर-बितर नजर आए।
तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने जड़ा शतक, सबसे बड़ी साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड
तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने काफी जबरदस्त साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की। इसी वजह से टीम इंडिया ने महज 14.1 ओवर में ही 200 रन भी पूरे कर लिए। भारत का टी20 इंटरनेशनल में यह सबसे तेज दोहरा शतक है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कई सारे कैच भी ड्रॉप किए और उसका पूरा फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने उठाया। संजू सैमसन ने महज 51 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। वो एक साल में तीन टी20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
इसके बाद तिलक वर्मा ने भी अपना शतक पूरा करने में देर नहीं लगाई। उन्होंने मात्र 41 गेंद पर 6 चौके और 9 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। तिलक वर्मा का बैक टू बैक यह लगातार दूसरा शतक है। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए महज 93 गेंद पर 210 रनों की साझेदारी कर डाली। टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। संजू सैमसन 56 गेंद पर 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि तिलक वर्मा 47 गेंद पर 9 चौके और 10 छक्के की मदद से 120 रन बनाकर नाबाद रहे।