भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच सीरीज के लिए खिलाड़ी और लगभग सभी स्टाफ के लोग बायो बबल से जुड़ चुके हैं। इस क्रम में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) में चेन्नई में बायो बबल में शामिल हो गए हैं। चेतन शर्मा का प्रवेश आश्चर्यजनक है लेकिन शायद वह विराट कोहली और रवि शास्त्री से बातचीत करेंगे। सेनिटाइज होटल में चेतन शर्मा ने प्रवेश किया है।
तमिलनाडु क्रिकेट सेक्रेटरी ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए चेतन शर्मा के आने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चेतन शर्मा वहां कितने समय तक रहेंगे, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच एक टीम मेम्बर के हवाले से लिखा गया है कि चेतन शर्मा को विराट कोहली और रवि शास्त्री से बातचीत करनी है, इसलिए वह बायो बबल में शामिल हुए हैं।
चेतन शर्मा हाल ही में बने हैं चयनकर्ता
गौरतलब है कि चेतन शर्मा हाल ही में मुख्य चयनकर्ता बने हैं। बीसीसीआई के एक पैनल ने उन्हें नए चयन समिति का अध्यक्ष बनाया है। उनके अलावा भी कुछ और सदस्य चयन समिति में हैं लेकिन बायो बबल में सिर्फ चेतन शर्मा ही आए हैं।
इंग्लैंड की टीम भी चेन्नई पहुँच गई है। श्रीलंका से एक चार्टर प्लेन से इंग्लिश टीम ने उड़ान भरी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और टीम के आने की जानकारी दी। भारत आने के बाद इंग्लिश टीम का स्वागत किया गया।
इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर लम्बे समय के लिए आई है। सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसके दो मैच चेन्नई में और दो मैच अहमदाबाद में होंगे। इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज भी अहमदाबाद में खेली जाएगी। आखिर में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमें पुणे जाएगी।