महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अफवाहों का दौर जारी है। कोई उनके संन्यास की बात कर रहा है तो कोई उनको टीम से जोड़े रखने को कह रहा है। चयनकर्ता भी पसोपेश में हैं कि क्या किया जाए। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि धोनी संन्यास कब लेंगे इसका पूरा अधिकार सिर्फ उनका है। चयनकर्ता अपनी रणनीति से धोनी को अवगत करा दें, ताकि असमंजस की स्थिति न पैदा हो।
वीरेंदर सहवाग ने एबीपी न्यूज पर एक पैनल डिस्कशन में कहा कि यह धोनी पर ही छोड़ देना चाहिए कि वह संन्यास लेंगे या नहीं। चयनकर्ताओं का काम है कि वह धोनी से बात करें और उन्हें बताएं कि वह अब उन्हें आगे और मौका नहीं दे सकते हैं। इसके अलावा, सहवाग ने अपने संन्यास पर कहा कि काश चयनकर्ताओं ने मुझसे भी मेरी रणनीति के बारे में पूछा होता तो मैं उन्हें बता पाता कि मैं क्या चाहता हूं।
इस पर पैनल डिस्कशन में मौजूद संदीप पाटिल ने कहा कि सहवाग से बात करने की जिम्मेदारी विक्रम राठौर को सौंपी गई थी। हमने विक्रम से पूछा तो उन्होंने कहा था कि उनकी बात हो गई है। अगर सहवाग कह रहे हैं तो मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।
इसके बाद सहवाग ने कहा कि विक्रम ने मुझसे बात की थी लेकिन तब जब मैं टीम से बाहर हो चुका था। टीम से हटाए जाने से पहले वह मुझसे बात करते तो उसका मतलब कुछ और होता। खिलाड़ी को बाहर करने के बाद उससे बात करने का कोई मतलब नहीं है। अगर प्रसाद धोनी को टीम से बाहर कर देते हैं और फिर बात करते हैं तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। मालूम हो कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी जानी है। ऐसे में खबर आ रही है कि शायद धोनी को उसमें जगह ना दी जाए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।