Indian Womens Team Semi Final Scenario : भारतीय महिला टीम ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने श्रीलंका वुमेंस को 82 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में 19.5 ओवर में ही श्रीलंका की टीम 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस जबरदस्त जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
टीम इंडिया ने बड़ी जीत के साथ नेट रन रेट को प्लस में किया
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। टीम इंडिया अब अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर चली गई है। जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर खिसक गई है। सबसे अच्छी बात यह है कि भारत का नेट रन रेट प्लस में आ गया है। टीम का नेट रन रेट +0.576 हो गया है, जो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से बेहतर है।
भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जाने का समीकरण
अब भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया जीत गई तो फिर कुल 6 अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट के आधार पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जा सकती है। हालांकि इसके लिए यह भी जरूरी होगा कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ किसी एक टीम से हार जाए, या फिर बेहद करीबी अंतर से जीत हासिल करे। वहीं पाकिस्तान भी कम से कम एक मैच हार जाए, तभी टीम इंडिया सेमीफाइनल में जा सकती है।
भारतीय टीम का सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन इस बात पर डिपेंड करता है कि वो ऑस्ट्रेलिया को अच्छे अंतर से हरा पाते हैं या नहीं। इसके अलावा न्यूजीलैंड को श्रीलंका या पाकिस्तान में से कोई एक टीम हरा दे। ऑस्ट्रेलिया से अगर टीम इंडिया मैच जीत लेती है और न्यूजीलैंड भी बाकी के अपने दोनों मैच जीत लेती है, तो फिर सेमीफाइनल का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा।