India in WTC points table latest update: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी हार मिली है। इसके साथ ही भारत पहली बार अपने घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है। इस शर्मनाक हार के बाद भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की राह और कठिन हो गई है। अब भारत का फाइनल में जाना लगभग असंभव हो गया है क्योंकि वे इस घरेलू सीरीज में एक भी अंक हासिल नहीं कर पाए।
क्या है WTC प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल?
अंतिम टेस्ट हारने के बाद अब भारत का अंक प्रतिशत गिरकर 58.33 हो चुका है और वे दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। यह सीरीज शुरू होने से पहले भारत लगभग 69 के अंक प्रतिशत के साथ बड़े आराम के साथ पहले स्थान पर बैठा था।
अब न्यूजीलैंड की टीम 54.54 के अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 54.17 अंक प्रतिशत वाली दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर चली गई है। श्रीलंका 55.56 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। इन्हीं पांच टीमों के बीच फाइनल में जाने की रेस भी चलेगी।
भारतीय बल्लेबाजों ने फिर किया सरेंडर
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में लगातार भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला। मुंबई टेस्ट की पहली पारी में लड़खड़ाने के बाद संभलने वाली भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में सरेंडर कर गई। यदि ऋषभ पंत की पारी को निकाल दिया जाए तो भारतीय टीम के नौ बल्लेबाज मिलकर केवल 57 रन बना सके। ऐसा भी नहीं था कि पिच में बहुत अधिक घुमाव था।
भारत के अधिकतर बल्लेबाजों ने अपने विकेट फेंके और उन्हें कीवी गेंदबाजों को गिफ्ट के रूप में दे दिया। एजाज पटेल ने मैच में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए और दोनों पारियों में ही पंजा खोला। जब तक पंत बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग ही नहीं रहा था कि पिच में कोई समस्या है, लेकिन अन्य बल्लेबाजों के तो हाथ पांव ही फूल गए। यह भारत में बचाया गया दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर भी हो चुका है।