Team India Squad Selection Update: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से भारतीय टीम रेड बॉल क्रिकेट से दूर है और इस समय सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। आईपीएल की चकाचौंध के बाद, टीम इंडिया की बड़ी चुनौती इंग्लैंड दौरा होगा, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। जून-जुलाई में होने वाली यह सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि टेस्ट से संन्यास के कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली इसका हिस्सा नहीं होंगे। वहीं कई युवा खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड में खेलते नजर आएंगे।
सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड कब घोषित कब होगा, इसकी चर्चा काफी समय से हो रही थी लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि शनिवार (24 मई) को दोपहर 1 बजे चयन समिति टीम की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा मुख्य चयनकर्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नजर आएंगे।
शुभमन गिल बनेंगे नए टेस्ट कप्तान!
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, भारतीय टीम को टेस्ट में नए कप्तान की भी तलाश होगी। टीम इंडिया की टेस्ट कैप्टेंसी के लिए कई दावेदार हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल को ही नया कप्तान बनाया जा सकता है और उनकी अगुआई में ही भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी रेस में हैं। ऐसे में आधिकारिक तौर पर कल ही इस बात का पता चल पाएगा कि टेस्ट में भारत का नया कप्तान कौन होगा।
करुण नायर और साई सुदर्शन को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड दौरे के स्क्वाड में करुण नायर भी नजर आ सकते हैं, जिनका पिछले घरेलू सीजन जबरदस्त रहा है। नायर के नाम टेस्ट में तिहरा शतक है लेकिन उन्होंने करीब 8 साल पहले रेड बॉल के फॉर्मेट में भारत के लिए कोई मुकाबला खेला था। हालांकि, उन्होंने पिछले रणजी सीजन में जमकर रनों की बारिश की और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले स्क्वाड में अपनी जगह बनाने की मजबूत दावेदारी पेश करने में सफल रहे। नायर के अलावा युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी मौका मिल सकता है। सुदर्शन भी घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल 2025 में भी अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।