Champions Trophy India Strongest Playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया में कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन जैसे प्लेयर्स को जगह नहीं मिली है। वहीं श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऑलराउंडर्स को ज्यादा अहमियत दी गई है।
टीम इंडिया में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनको मिलाकर हमने एक मजबूत प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। आइए जानते हैं कि भारत की इस प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी नजर आएगी। कप्तान और उप कप्तान पारी का आगाज करेंगे। यही जोड़ी वनडे वर्ल्ड कप में भी दिखी थी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव का चयन नहीं हुआ है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती हैं। बाएं हाथ का होने की वजह से वो टीम में अलग तरह की वैरायटी लेकर आएंगे।
इसके अलावा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन ऑलराउंडर्स को मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर होंगे। जबकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे। वहीं कुलदीप यादव तीसरे स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो मोहम्मद शमी का चयन होना तय है। वहीं दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। दरअसल जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर इस वक्त संशय की स्थिति बरकरार है। ऐसे में अगर वो स्क्वाड से बाहर होते हैं तो फिर हर्षित राणा का चयन टीम में हो सकता है। हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।
Champions Trophy 2025 के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा।