Indian Team Victory Parade Live Streaming: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हो गई है। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा एंड कंपनी को एयर इंडिया के विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है। भारतीय टीम के आने के बाद देश में खास जश्न की तैयारी की जा रही है। भारतीय टीम मुंबई में कल ओपन बस में विक्ट्री परेड करेगी। आप भी अपने घर में रहते हुए इस विक्ट्री परेड को लाइव देख सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको विक्ट्री परेड की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर पूरी जानकारी देंगे।
आप भी देख पाएंगे विक्ट्री परेड को लाइव
बारबाडोस से भारतीय टीम 4 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे पहुंचेगी। इसके बाद भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप जीत की खास जश्न के लिए विक्ट्री परेड की तैयारी की गई है। टीम के लिए यह विक्ट्री परेड मुंबई में आयोजित किया गया है। जिसकी शुरुआत शाम पांच बजे से होगी। भारतीय टीम की इस विक्ट्री परेड को फैंस लाइव भी देख पाएंगे। फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के विक्ट्री परेड को देख सकेंगे। ऐसे में टीवी के जरिए आप घर बैठे भारतीय टीम के विक्ट्री परेड में शामिल हो सकेंगे।
रोहित शर्मा और जय शाह ने साझा की विक्ट्री परेड की जानकारी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से कल के जश्न को लेकर खास पोस्ट शेयर किया है। रोहित ने लिखा, ‘हम इस खास पल का मजा आपके साथ लेना चाहते हैं। तो आइए इसका जश्न विक्ट्री परेड के जरिए मनाते हैं 4 जुलाई शाम पांच बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में। ट्रॉफी घर आ रही है।‘
रोहित शर्मा के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ‘टीम इंडिया की विश्व कप जीत का सम्मान करने के लिए विजय परेड में हमारे साथ जरूर शामिल हों। 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में हमारे साथ जश्न मनाने के लिए जरूर आएं। तारीख याद रखें।‘