Team India Matches in WTC 2023/25: भारतीय टीम को अपने होम ग्राउंड में अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 0-3 से करारी हार मिली। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई में खेला गया। जिसमें भारत को न्यूजीलैंड ने तीसरे ही दिन 25 रन से हरा दिया।
इस हार के बाद अब भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सफर बहुत ही दिलचस्प हो गया है। WTC 2023/25 के चक्र में टीम इंडिया लगातार लंबे समय से पहले पायदान पर थी, लेकिन जैसे ही ये मैच हारे हैं वो खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। अब भारत के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र का हर एक मैच काफी अहम हो गया है।
WTC फाइनल से पहले कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023/25 का फाइनल मैच अगले साल जून में खेला जाएगा। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 11 से 16 जून तक खिताबी जंग होगी। ऐसे में अब क्या टीम इंडिया इस खिताबी जंग में अपना टिकट कंफर्म करवा पाएगी। ये तो उससे पहले होने वाले मैच डिसाइड करेंगे। तो चलिए जानते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय टीम के कितने मैच बचे हैं।
ऑस्ट्रेलिया से होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज
WTC 2023/25 के फाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी के पस एक महज एक ही सीरीज बची है। ये सीरीज इसी महीने से शुरू होने जा रही है, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये टेस्ट सीरीज नवंबर में शुरू होने के बाद 2025 के शुरूआती जनवरी तक खेली जाएगी। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा।
इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में डेन-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन और फिर 26 से 30 दिसंबर से मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 4 से 8 जनवरी 2025 को सिडनी में खेला जाएगा।
टीम इंडिया को इसके बाद WTC के फाइनल तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है। भारतीय टीम के लिए अब सिर्फ 5 टेस्ट मैच बचे हैं, जिसमें से कम से कम 4 टेस्ट मैच जीतने होंगे। तभी फाइनल के बारे में सोचा जा सकता है।