भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन रहना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने यह कहा है। नवम्बर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रलिया दौरे पर जाना है। वहां क्वारंटीन में भारतीय टीम को उत्तम प्रशिक्षण सुविधा देने की बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कही गई है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से निक हॉकले ने कहा कि दो सप्ताह का क्वारंटीन अच्छी तरह से बताया गया है। हम इस बात पर ध्यान देंगे कि भारतीय टीम को क्वारंटीन में उत्तम सुविधाएँ मिले ताकि सीरीज से पहले टीम अच्छी तरह अभ्यास कर सके।
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के 3 श्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज
भारतीय टीम को करना होगा नियमों का पालन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि उपमहाद्वीप में कोरोना के काफी केस हैं। हवाई यात्रा पर भी प्रतिबन्ध है ऐसे में यहाँ आने वाली टीमों को सरकार तथा आईसीसी द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बायो सिक्योर्ड माहौल तैयार कर भारतीय टीम को होटल उपलब्ध कराएगी।
भारतीय टीम को क्वारंटीन में रखने का नियम सौरव गांगुली को पसंद नहीं आया था। उन्होंने कहा था कि वे इस पक्ष में नहीं हैं। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी नियमों का पालन करने का बयान देकर गंभीरता को दर्शाया है।
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आईपीएल भी होना है। हालांकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में चीजें तय होगी। खबरों के अनुसार आईपीएल भारत से बाहर यूएई में आयोजित हो सकता है। टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई की तरफ से सभी विकल्पों की तलाश की जा रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी फ़िलहाल शुरू नहीं हो पाई है। इसे लेकर भी बीसीसीआई को जगह तय करनी है। कोरोना वायरस के ज्यादा केसों को देखते हुए बीसीसीआई जोखिम टालते हुए उचित समय लेकर कोई निर्णय लेने के बारे में सोच रही है। आगामी कुछ समय में स्थिति साफ़ हो जाएगी।