भारतीय टीम को WTC Final से पहले 24 दिन क्वारंटीन में रहना होगा

भारतीय टीम (Indian Team) को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में खेलने से पहले लम्बे क्वारंटीन से गुजरना होगा। इंग्लैंड रवाना होने से पहले और इंग्लैंड पहुँचने के बाद भी टीम को क्वारंटीन में रहना होगा। दोनों अवधि को मिलाकर कुल 24 दिनों के लिए भारतीय टीम को अलग रहना होगा।

खबरों के अनुसार इंग्लैंड जाने वाले भारतीय खिलाड़ी मुंबई में एक होटल में क्वारंटीन प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे और 14 दिन वहां रहने के बाद टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी। खास बात यह भी है कि हर खिलाड़ी को तीन बार आरटीपीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आना होगा, तभी इंग्लैंड जाने की अनुमति दी जाएगी। भारत में 14 दिन के बाद साउथैम्पटन में भी 10 दिनों का क्वारंटीन होगा। इस तरह कुल 24 दिन के लिए टीम इंडिया को एकांत में रहना पड़ेगा। इंग्लैंड में क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति होगी।

भारतीय खिलाड़ियों के परिवारों को जाने की छूट

इंग्लैंड में टीम इंडिया के लम्बे दौरे को देखते हुए बीसीसीआई ने ईसीबी और यूके सरकार से बातचीत कर खिलाड़ियों के परिवार को छूट दी है। उन्हें भी इंग्लैंड जाने की अनुमति दी गई है। इससे पहले आईपीएल के दौरान भी खिलाड़ियों के परिवार उनके साथ बायो बबल में रहे हैं।

भारतीय महिला टीम भी 2 जून से इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। महिलाओं को वहां एक टेस्ट मैच के अलावा सीमित ओवर क्रिकेट के दोनों प्रारूप में सीरीज खेलनी है। भारतीय महिला टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। लम्बे समय बाद महिला टीम को टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा।

भारतीय पुरुष टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहेगी।

Quick Links

Edited by निरंजन