भारतीय टीम का इंग्लैंड जाने से पहले 3 बार होगा RTPCR टेस्ट, 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा

आईपीएल (IPL) बीच में स्थगित होने के बाद अब भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार है जहाँ न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले तीन बार आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा और 14 दिनों के लिए क्वारंटीन भी करना होगा।

खबरों के अनुसार टीम और सपोर्ट स्टाफ को इंग्लैंड के लिए 2 जून को रवाना होना है। उससे पहले सभी को मुंबई में 19 मई को एकत्रित होना है। बीसीसीआई कैम्प में वहां तीन आरटीपीसीआर टेस्ट और 14 दिन के लिए क्वारंटीन प्रक्रिया होगी। कोरोना वायरस को देखते हुए यह सख्त नियम बनाया गया है। साथ ही बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट कर दिया है कि अगर वे मुंबई आने पर कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाते हैं, तो उनका इंग्लैंड दौरा रद्द करने पर विचार किया जाएगा। भारतीय बोर्ड इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों में से कोई पॉजिटिव पाया जाता है, तो बोर्ड कोई विशेष व्यवस्था नहीं करेगा।

न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि खिलाड़ियों को सूचित किया गया है कि यदि वे मुंबई आने पर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनके दौरे पर विचार करें क्योंकि बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर के लिए दूसरी चार्टर उड़ान की व्यवस्था नहीं करेगा।

बीसीसीआई खिलाड़ियों के टीकाकरण की व्यवस्था करने की दिशा में भी काम कर रहा है। कप्तान विराट कोहली, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और रविन्द्र जडेजा सहित कई भारतीय खिलाड़ी पहले ही वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। खिलाड़ी इंग्लैंड में होंगे जब उन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक लेनी होगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच टेस्ट खेलेगी।

Quick Links