Photo Credit - Twitterऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दो खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। भारतीय टीम के नंबर तीन के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को नेट्स में थ्रोडाउन का सामना करते वक्त चोट लग गई। वहीं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी नेट सेशन के ही दौरान चोटिल हो गए।क्रिकेट जर्नलिस्ट मेलिंदा फारेल ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। पुजारा को जब चोट लगी तो वो प्रैक्टिस सेशन छोड़कर बाहर चले गए। हालांकि 10 मिनट के बाद ही उन्होंने वापसी की और दोबारा प्रैक्टिस किया। उनके वापस आने से निश्चित ही इंडियन फैंस ने राहत की सांस ली होगी। पुजारा को दाएं हाथ में चोट लगी थी।Pujara just copped a blow on his right hand in the nets and has now gone inside. #AUSvIND pic.twitter.com/PHoRAV4aIt— Melinda Farrell (@melindafarrell) January 2, 2021ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने एम एस धोनी से अच्छा किया हैAfter a short break, Pujara is back. #AUSvIND pic.twitter.com/SstpRuIRoU— Melinda Farrell (@melindafarrell) January 2, 2021चेतेश्वर पुजारा के चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी उसी नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए। उन्हें अंगूठे में चोट लग गई। पृथ्वी शॉ को काफी गहरी चोट लगी थी क्योंकि वो काफी समय तक मैदान में ही पड़े रहे। हालांकि कुछ देर बाद वो भी ठीक हो गए और नेट सेशन के दौरान बेहतरीन बैटिंग भी की।Prithvi Shaw now is struck down in the same net. Looked bad for a while but he’s back up and batting #AUSvIND pic.twitter.com/EPHAvEDVj9— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) January 2, 2021भारतीय टीम लगातार चोटों से जूझ रही हैआपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार चोटों से जूझ रही है। टीम के कई खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो चुके हैं। मोहम्मद शमी, उमेश यादव, और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज गेंदबाज चोट की वजह से ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इंजरी की वजह से पहले दोनों टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।अगर चेतेश्वर पुजारा सिडनी टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं रहते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा। हालांकि अभी वो बिल्कुल ठीक लग रहे हैं।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में फ्लॉप हो सकते हैं