ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दो खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। भारतीय टीम के नंबर तीन के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को नेट्स में थ्रोडाउन का सामना करते वक्त चोट लग गई। वहीं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी नेट सेशन के ही दौरान चोटिल हो गए।
क्रिकेट जर्नलिस्ट मेलिंदा फारेल ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। पुजारा को जब चोट लगी तो वो प्रैक्टिस सेशन छोड़कर बाहर चले गए। हालांकि 10 मिनट के बाद ही उन्होंने वापसी की और दोबारा प्रैक्टिस किया। उनके वापस आने से निश्चित ही इंडियन फैंस ने राहत की सांस ली होगी। पुजारा को दाएं हाथ में चोट लगी थी।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने एम एस धोनी से अच्छा किया है
चेतेश्वर पुजारा के चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी उसी नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए। उन्हें अंगूठे में चोट लग गई। पृथ्वी शॉ को काफी गहरी चोट लगी थी क्योंकि वो काफी समय तक मैदान में ही पड़े रहे। हालांकि कुछ देर बाद वो भी ठीक हो गए और नेट सेशन के दौरान बेहतरीन बैटिंग भी की।
भारतीय टीम लगातार चोटों से जूझ रही है
आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार चोटों से जूझ रही है। टीम के कई खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो चुके हैं। मोहम्मद शमी, उमेश यादव, और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज गेंदबाज चोट की वजह से ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इंजरी की वजह से पहले दोनों टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
अगर चेतेश्वर पुजारा सिडनी टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं रहते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा। हालांकि अभी वो बिल्कुल ठीक लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में फ्लॉप हो सकते हैं