Indian Team Vice Captain Bangladesh Test : बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों का चयन किया गया है। केएल राहुल, ऋषभ पंत और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा यश दयाल को पहली बार टीम में जगह मिली है। जबकि आकाश दीप सिंह और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। कुल मिलाकर पहले टेस्ट मैच के लिए टीम काफी शानदार नजर आ रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि उप कप्तानी का जिम्मा किसी को नहीं सौंपा गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस टीम का उप कप्तान कौन है और अगर दुर्भाग्यवश रोहित शर्मा मैच के दौरान चोटिल हो जाते हैं तो फिर उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा।
किसी को नहीं बनाया गया टीम का उप कप्तान
अगर हम भारतीय टीम में उप कप्तानी के विकल्पों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह का ऑप्शन था लेकिन वो शायद पहला ही टेस्ट मैच खेलें और इसी वजह से उन्हें शायद टीम का उप कप्तान नहीं बनाया गया। टीम इंडिया के पास केएल राहुल उप कप्तानी के लिए एक विकल्प थे लेकिन उन्हें भी यह जिम्मेदारी नहीं दी गई है। इसकी वजह यह है कि केएल राहुल का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में भरोसा नहीं है कि वो दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलेंगे या नहीं।
शुभमन गिल को मिल सकती है जिम्मेदारी
भारत के पास इसके अलावा उप कप्तानी के लिए शुभमन गिल का विकल्प बचता है और उन्हें उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। शुभमन गिल को लेकर कहा जा सकता है कि वो दोनों ही मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में शुभमन गिल उप कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प होते। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अधिकारिक ऐलान भले ही नहीं किया गया है लेकिन अगर ऐसी नौबत आई तो फिर शुभमन गिल को ही कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में वो दलीप ट्रॉफी में कप्तानी करते नजर आए थे।