एडिलेड टेस्ट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा। भारतीय फैन्स के अलावा कंगारू फैन्स भी इस सीरीज की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम में कई धुरंधर ऑस्ट्रलिया में कुछ समय से जमे हुए हैं और अभ्यास मैचों में भी उनका जलवा देखने को मिला था। भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टीम घातक साबित हो सकती है।
हालांकि इशांत शर्मा के नहीं होने से भारतीय टीम थोड़ी प्रभावित जरुर हुई है। ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव इशांत शर्मा के पास काफी अच्छा है। इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की सांस लेने वाली बात है। रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए हैं। अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें टीम में खेलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर फिटनेस असेसमेंट होने के बाद ही उनके खेलने की पुष्टि होगी। भारतीय टीम में कई धाकड़ सदस्य हैं और टीम किस प्रकार है, उसके बारे में आपको यहाँ जानना चाहिए।
भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पन्त, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज।
भारतीय टीम में कुछ नामों को पहले टेस्ट में खिलाने को लेकर पेच फंसा हुआ है। रिद्धिमान साहा या ऋषभ पन्त में से कोई एक ही खेल सकता है। उसी तरह उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज में से किसे शामिल किया जाता है, यह देखने वाली बात होगी।
हालांकि विदेशी धरती पर भारतीय टीम का पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच होने के कारण टीम इंडिया के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा लेकिन पिंक बॉल अभ्यास मैच में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए एक धाकड़ प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा सकती है।