कटक में जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह मैच ओडिशा के कटक में खेला जाना है। बता दें कि दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। शादियों के व्यस्त सीजन के चलते कटक में दोनों टीमें देर से पहुंची। गौरतलब है कि टीम इंडिया को जिस होटल में रुकना था उसमें कमरे उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से ट्रैवल प्लान में तब्दीली करनी पड़ी थी। पुणे की पिच दूसरे हाफ में भी बल्लेबाजी के लिए मददगार रही, यही कारण था कि इंग्लैंड को 350 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम को इस बात जा जरूर मलाल होगा कि उन्होंने मेजबान टीम के 4 विकेट जल्दी ही झटकने के बाद मैच गंवा दिया। परिस्थिति कैसी भी हो भारतीय कप्तान विराट कोहली को जितना जल्दी हो, आउट करने का प्रयास होना चाहिए लेकिन यह कहना आसान है करना मुश्किल। इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी संतुलित नजर आ रही है, लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट नहीं ले पाने की समस्या उनके लिए गंभीर होती जा रही है। पुणे में बल्लेबाजों ने काफी अच्छा कार्य करते हुए भारतीय टीम के लिए चुनौती पेश करने में सफलता प्राप्त की थी लेकिन उसी लय को बरकरार रखने पर ही इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को टक्कर दे पाएगी। अनुमान यह भी लगाए जा रहे हैं कि कटक के बाराबाती स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए सहायक होगी, ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज यहां भी जमकर रन बनाना चाहेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी होगा कि वे अगर पहले बल्लेबाजी करते हैं तो इंडिया को कितने रन का लक्ष्य देना सही रहेगा। यह भी पढ़े: कोहली और जाधव के शतकों की मदद से भारत की पहले वन-डे में शाही जीत कटक में दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, वहीं शाम होते ही यह गिरकर 14 पर आ सकता है। भारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजे टॉस होगा तथा 1.30 बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। भारतीय टीम में एक बदलाव उमेश यादव की जगह देखा जा सकता है, उनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को खिलाया जा सकता है, इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी की तैयारी के लिए भुवी को मौका देना प्लस पॉइंट रहेगा। पिछले मैच में खराब शुरुआत करने वाले शिखर धवन को इस मैच में फिर आजमाए जाने के आसार हैं। इंग्लैंड टीम की बात करें, तो पुणे एकदिवसीय में 5 ओवर की गेंदबाजी में 50 रन खर्च करने वाले लेग स्पिनर आदिल रशीद को एक और मौका मिलने की संभावना है। लियाम प्लंकेट और लियाम डॉसन के रूप में एक तेज गेंदबाज और स्पिनर भी मेहमान टीम के पास विकल्प के रूप में मौजूद है लेकिन वे किसके साथ मैदान में उतरते हैं, यह देखना दिलचस्प रहेगा। संभावित एकादश भारत शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पाण्ड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार। इंग्लैंड जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, जेक बॉल, डेविड विली।