भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में छोटे-छोटे ग्रुप में करेगी अभ्यास

भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। कोरोना वायरस के कारण भारतीय टीम को बायो सिक्योर्ड बबल में रखा जाएगा। इस पर नई खबर यह है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी छोटे-छोटे बबल में रहेंगे। यानी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अभ्यास के दौरान छोटे-छोटे बबल में रहेंगे।

विराट कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया में नवम्बर के अंत में जाएगी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम दोनों के सदस्यों को क्वारंटीन नियमों में कोई ख़ास राहत नहीं दी जाएगी। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एडिलेड में जाने के बाद रूटीन कार्यों की अनुमति दी जाएगी लेकिन उन्हें 3 से 4 ग्रुप में बाँट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:आईपीएल इतिहास की 3 सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज

भारतीय टीम में ज्यादा खिलाड़ी होंगे

खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की घोषणा अक्टूबर में हो सकती है। भारतीय टीम में नियमित खिलाड़ियों के अलावा कुछ रिजर्व खिलाड़ी भी हो सकते हैं और इन सबकी संख्या 23 से 25 के करीब हो सकती है। एडिलेड में एक नई शानदार होटल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। 25 सितम्बर को इसके खुलने की सम्भावना है। भारतीय टीम को इसमें रोकने की योजना है। एडिलेड ओवल के करीब ही होटल होने से खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

विराट एंड टीम
विराट एंड टीम

एडिलेड में भारतीय टीम के निवास के दौरान पिंक बॉल से अभ्यास मैच हो सकता है। विदेशी धरती पर पहली बार टेस्ट मैच खेलने से पहले वॉर्म अप मुकाबला होने की सम्भावना है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फ़िलहाल नहीं हुई है। इसके बारे में तभी पता चल पाएगा जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आधिकारिक रूप से मैचों के अलावा टीम के कार्यक्रम और अभ्यास के बारे में घोषणा करेगा। हालांकि भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इससे पहले आईपीएल में खेलते हुए काफी अभ्यास कर चुके होंगे इसलिए पिंक बॉल टेस्ट में समस्या आने के आसार कम ही हैं। गेंद बदलेगी लेकिन लाईट में खेलने की आदत आईपीएल में काफी ज्यादा होगी।

Quick Links