Indian Team WTC Final Scenario : भारतीय टीम के लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बेंगलुरू टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार मिली और उसके बाद पुणे में भी भारतीय टीम ने मुकाबला गंवा दिया। इससे भारतीय टीम के अब फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। अगर टीम इंडिया को फाइनल में जाना है तो फिर काफी जबरदस्त खेल दिखाना होगा।
अगर हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम अभी भी टॉप पर मौजूद है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। भारतीय टीम 62.82 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के 62.50 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं और वो दूसरे पायदान पर हैं। इसी तरह श्रीलंका तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें पायदान पर है।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दर्ज करनी होगी जीत
लगातार दो हार की वजह से अब भारतीय टीम के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो गई है। इसकी वजह यह है कि टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो अब कम से कम चार मैच जीतना जरूरी होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी मुंबई में भारत को एक और मैच खेलना है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। अगर न्यूजीलैंड से भारतीय टीम मुंबई में जीत जाती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को कम से कम तीन मैच जीतने होंगे।
भारतीय टीम के लिए सीधा सा समीकरण यह है कि अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो फिर ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से उनके घर में हराना होगा। कम से कम तीन मैच ऑस्ट्रेलिया में जाकर जीतने होंगे। तभी भारतीय टीम डायरेक्ट फाइनल में क्वालीफाई कर पाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर टीम इंडिया को बाकी टीमों पर डिपेंड रहना होगा। भारतीय टीम के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए इस बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना काफी मुश्किल लग रहा है।