Indian Team Scenario In World Test Championship : भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरा टेस्ट मैच भी हार गई। इस हार की वजह से भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर जरूर बनी हुई है लेकिन अब फाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल हो गई है।
भारतीय टीम को इससे पहले बेंगलुरू में खेले गए टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि पुणे में भारतीय टीम वापसी करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पुणे की रैंक टर्नर पिच पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज कीवी स्पिनर्स के सामने ढह गए। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 156 रन ही बना पाई थी और दूसरी पारी में भी 245 रन भारत के बने थे। खराब बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इस वक्त टॉप पर मौजूद है। टीम इंडिया ने 13 मैच खेले हैं, इस दौरान 8 मैच जीते हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत का पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 62.82 है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिन्होंने 12 में से 8 मैच जीते हैं और उनका पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 62.50 है। श्रीलंका ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और 55.56 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने से बड़ा फायदा हुआ है। अब कीवी टीम 10 मैचों में 5 जीत और 50 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर आ गई है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें पायदान पर है।
भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों से बड़ा खतरा है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो ऑस्ट्रेलिया टूर पर काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।