भारत को 12 साल बाद घर में मिली टेस्ट सीरीज में हार, न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीता दूसरा मुकाबला

Neeraj
Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

IND vs NZ: Pune Test Match Report: पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में कीवी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच को 113 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम 2012 के बाद, घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी है। इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम को अपनी दूसरी पारी में 359 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 245 रन पर ढेर हो गई।

पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

मुकाबले की शुरुआत न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 259 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए थे। भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम देखकर लगा था कि वे आसानी से न्यूजीलैंड से बड़ा स्कोर बना लेंगे, लेकिन मेजबान टीम 156 रन पर सिमट गई थी और न्यूजीलैंड ने 103 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। मिचेल सैंटनर ने पहली पारी में 7 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया था।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की ओर से दूसरी पारी में भी बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिला। कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए थे और इस दौरान कप्तान टॉम लैथम (86) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस तरह न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी भारत के सामने जीत के लिए 359 रन का बड़ा टारगेट रखा था। दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल (77) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को पार करने में सफल नहीं हो पाया।

यही वजह रही कि कीवी टीम ने टीम इंडिया को 245 रन पर ढेर करते हुए 113 रन से मुकाबले को जीतने में सफलता हासिल की। इससे पहले टीम इंडिया को सीरीज के पहले मुकाबले में भी न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। कीवी टीम ने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में मात देकर इतिहास रच दिया है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications